गणेश भजन हम नैन बिछाए है हे गणपति आ जाओ भजन लिरिक्स
तर्ज – मुरली वाले ने घेर लई।
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ।।
गणपति तुम हो बड़े दयालु,
किरपा कर दो हे किरपालु,
हर सांस बुलाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए ,
हे गणपति आ जाओ।।
पाप की गठरी सर पे भारी,
हम को है बस आस तुम्हारी,
बड़ा मन घबराए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ।।
जग से हमने तोडा नाता,
गणपति तुमसे जोड़ा नाता,
तुझे नैना निहारे है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ।।
माथे पर सिंदूर है प्यारा,
पीताम्बर है तन पर धारा,
सब आस लगाए है,
हे गणपति आ जाओ,
हम नैन बिछाए हैं,
हे गणपति आ जाओ।।
- उत्सव बाबा को है आयो मनड़ो भक्ता को हर्षयो भजन लिरिक्स
- लाल लंगोटे वाला मेरा यार है श्री बालाजी भजन लिरिक्स
- संकट मोचन तेरे नाम से ही हर संकट टल जाता है भजन लिरिक्स
- ओ मेरे बाबा बजरंगी तेरी जय जयकार मनाएंगे भजन लिरिक्स