भजन हम तेरे नादान से बालक तुम दया के सागर हो लिरिक्स
स्वर – तारादेवी।
तर्ज – फूल तुम्हे भेजा है।
हम तेरे नादान से बालक,
तुम दया के सागर हो,
एक एक बूंद में तेरे अमृत,
हमको जान से प्यारा है,
हम तेरें नादान से बालक।।
यह जीवन है तेरी अमानत,
इसको अपना ही माना,
जब तक तेरी शरण ना आयी,
अपना इसको ना जाना,
तुम हो जग के पालनहारे,
मेरा भी कुछ ध्यान करो,
हम तेरें नादान से बालक।।
दुनिया तेरे दर पर मांगे,
खाली दामन फैलाकर,
हाथ पकड़ लो बाबा मेरा,
ठोकर खाई हूं दर दर,
तुम मेरे बन जाओ बाबा,
चरणों में यह अर्जी है,
हम तेरें नादान से बालक।।
तेरी राहों में बालाजी,
पलके आज बिछाई है,
तेरे होते दुख पाउँ मैं,
क्या यह तेरी मर्जी है,
आके तेरे दर पर मैंने,
यह अरदास लगाई है,
हम तेरें नादान से बालक।।
हम तेरे नादान से बालक,
तुम दया के सागर हो,
एक एक बूंद में तेरे अमृत,
हमको जान से प्यारा है,
हम तेरें नादान से बालक।।
- शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पे सवाली भजन लिरिक्स
- ले चलो रे पालकी शिरडी के लाल की भजन लिरिक्स
- कब शिरडी मुझे बुलाओगे साई बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे साई तेरी शिरडी बहुत अब याद आती है लिरिक्स
- ब्रह्माण्ड नायक पीरो का पीर शिरडी में आया बनके फ़क़ीर