Hum Tum Title Track Song Lyrics Description From Movies- Hum Tum
Lyrics Title: Hum Tum Title Track
Movies: Hum Tum
Singers: Alka Yagnik, Babul Supriyo
Lyrics: Prasoon Joshi
Music: Jatin-Lalit
Music Company: YRF.
हम तुम Hum Tum Title Track Song Lyrics In Hindi:
साँसों को साँसों में ढलने दो ज़रा
हम्म हम्म हम्म ला ला ला ला
साँसों को साँसों में ढलने दो ज़रा
धीमी सी धड़कन को बढने दो ज़रा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाए
हम, हम तुम
तुम, हम तुम
आँखों में हमको उतरने दो ज़रा
बाहों में हमको पिघलने दो ज़रा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाए
हम, हम तुम
तुम, हम तुम
साँसों को साँसों में ढलने दो ज़रा
सलवटें कहीं करवटें कहीं
फ़ैल जाए काजल भी तेरा
नज़रों में हो गुज़रता हुआ
ख्वाबों का कोई खाफिला
जिस्मो को रूहों को जलने दो ज़रा
शर्मो हया को मचलने दो ज़रा
आ लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाए
हम हम तुम
तुम हम तुम
साँसों को साँसों में ढलने दो ज़रा
छूलों बदन मगर इस तरह
जैसे सुरीला साज़ हो
अन्धेरें छुपे तेरी ज़ुल्फ़ में
खोलो के रात आज़ाद हो
आँचल को सीने से ढलने दो ज़रा
शबनम की बूँदें फिसलने दो ज़रा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाए
हम हम तुम
तुम हम तुम
साँसों को साँसों में ढलने दो ज़रा
बाँहों में हमको पिघलने दो ज़रा
लम्हों की गुज़ारिश है ये पास आ जाए
हम हम तुम
तुम हम तुम
हम, हम तुम
तुम, हम तुम
Hum Tum Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hum Tum Title Track: