Bollywood songs lyrics.
Hum Tumse Mile Song Lyrics Description From Movie- Rocky
Lyrics Title: Hum Tumse Mile
Movie: Rocky
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: R.D. Burman
Music Company: Saregama.
हम तुमसे मिले Hum Tumse Mile Song Lyrics In Hindi:
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिले ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिलें ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिलें ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
दिल में हमें तुम बसा लो
सारे जहां से छुपा लो
हम बंद करते हैं आखँ
लो हमको हमसे चुरा लो
हो, ढूंढते सब रहें, पूछते सब रहें
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिलें ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
छोटी सी ये ज़िंदगानी
उससे भी छोटी जवानी
हो ना कभी खत्म लेकिन
ये २ दिलों की कहानी
तुम कहो हम सुने
तुम सुनो हम कहे
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिलें ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
हम १ हैं, २ नहीं हैं
२ नाम हैं क्यों हमारे
हम और कुछ भी नहीं हैं
हम हैं दीवाने तुम्हारे
बस इसी नाम से सब पुकारे हमें
हम तुमसे मिले फिर जुदा हो गए
देखो फिर मिल गए
अब हो के जुदा
फिर मिलें ना मिलें
क्यों ना ऐसा करें
हो मिल जाएं चलो हम सदा के लिए
Rocky Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Hum Tumse Mile: