हम गुनाहगार है तेरे
श्याम बरसो से
मांगते है क्षमा तुझसे
तेरे भक्तो से
हम गुनाहगार है।।
फिल्मी तर्ज भजन : मिलती है ज़िन्दगी में।
तूने श्रष्टि की खातिर
था शीश का दान दिया
तूने धर्म की रक्षा की
सबका कल्याण किया
वीरों के वीर थे
तुम शुर वीर थे
याचक बने श्री कृष्ण
तुम तो दानवीर थे
धर्म जो तूने हमें सिखलाया
करम जो तूने करके दिखलाया
भूले बैठे है सारे आज
देखो आज कलजुग में।
हम गुनाहगार हैं तेरे
श्याम बरसो से
मांगते है क्षमा तुझसे
तेरे भक्तो से
हम गुनाहगार है।।
तेरी इस क़ुरबानी से
नहीं कुछ भी सीखा हमने
स्वारथ ही स्वारथ है
प्रभु हम सब के जीवन में
दर तेरे आते है
पिकनिक मनाते है
घर लौटकर बलिदान
तेरा भूल जाते है
अहम् में चूर है
सत्य से दूर है
बनके प्रेमी तेरे
फिर भी मशहूर है
दिखावा ही दिखावा है
सबके जीवन में।
हम गुनाहगार हैं तेरे
श्याम बरसो से
मांगते है क्षमा तुझसे
तेरे भक्तो से
हम गुनाहगार है।।
मेरी ये विनती है
तेरी सच्ची लगन लगा
हमको भी थोड़ी सी
भक्ति की राह दिखा
पड़े ना दिखावे में
जग के छलावे में
हम बहके ना प्रभु
ढोंगियों के छल बहकावे में
मन में ईमान हो
कभी ना गुमान हो
तेरे प्रेमी की जग में
ऐसी पहचान हो
रखना तुम दूर रोमी को
बुरे कर्मो से।
हम गुनाहगार है तेरे
श्याम बरसो से
मांगते है क्षमा तुझसे
तेरे भक्तो से
हम गुनाहगार है।।
- तू ही तू साँवरे हर जगह क्यों है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे नाम ने बाबा कितनो को है तारा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरी नैया ये डोलती इसे किनारा दो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आओ आओ जी पधारो बाबा श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे ब्रज की माटी चंदन है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ले तो आए हो कान्हा गोकुल के गांव में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स