तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना,
हारे हुए साथी का साथ निभाना,
हमे ना भूलाना बाबा,
हमें ना भूलाना।।
अपना तो नसीबा,
क्या खूब मिला है
सांवरिया के जैसा,
दिलदार मिला है,
तेरा प्यार तेरी सेवा,
मेरी ज़िंदगानी,
बांह पकड़ के रखना,
मेरे कन्हाई,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
बन जाऊं राधिका,
तू मेरा किशन हो,
मांगू ये दुआएं,
खाटू में मिलन हो,
सही जायेगी ना बाबा,
मुझसे ये जुदाई,
आ जाओ लीले चढ़कर,
छोडो तड़पाना,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
जबसे तू मिला है,
पहचान मिली है,
तेरे प्रेमियों का,
बड़ा प्यार मिला है,
‘संजीव’ ‘पूजा’ की,
दुनिया सजाई,
हर सुख दुःख में बाबा,
तू है हमराही,
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमे ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना।।
तेरे भजनो में मैं रम जावां,
तेरे नाम ये दिल कर जावां,
हमें ना भुलाना बाबा,
हमे ना भुलाना,
दूर नहीं करना खुद से,
दूर नहीं करना,
हारे हुए साथी का साथ निभाना,
हमे ना भूलाना बाबा,
हमें ना भूलाना।।
- साँवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठाणी है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ओ जाने वाले रघुवीर को प्रणाम हमारा कह देना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुरली वाले आजा तेरी याद सताये भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- old Filmi Tarj best Bhajan Lyrics
- तेरी झलक सांवरा करे बावरा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सांवरे सलोने आजा तेरा इंतजार है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सचमुच मज़ा आ गया श्याम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्याम बनाये श्याम मिटाये भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स