Humein To Loot Liya Song Lyrics Description From Movies- Al Hilal
Lyrics Title: Humein To Loot Liya
Movies: Al Hilal
Singers: Ismail Azad Qawwal
Lyrics: Shevan
Music: Bulo C. Rani
Music Company: Saregama.
हमें तो लूट लिया Humein To Loot Liya Song Lyrics In Hindi:
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
नज़र में शोखियाँ और बचपना शरारत में
अदाएं देख के हम फस गए मोहब्बत में
हम अपनी जान से जाएंगे जिनकी उल्फत में
यकीन है की ना आएंगे वो ही मैय्यत में
खुदा सवाल करेगा अगर क़यामत में
तो हम भी केह देंगे हम लूट गए शराफत में
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
वहीँ वहीँ पे क़यामत हो वो जिधर जाएँ
झुकी झुकी हुई नज़रों से काम कर जाएँ
तड़पता छोड़ दे रास्ते में और गुज़र जाएँ
सितम तो ये है की दिल ले ले हुए मुकर जाएँ
समझ में कुछ नहीं आता की हम किधर जाएँ
यही इरादा है ये केह्के हम तो मर जाएँ
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
वफ़ा के नाम पे मारा है बेवफाओं ने
की डैम भी हम को ना लेने दिया जफ़ाओं ने
खुदा भुला दिया इन हुस्न के खुदाओं ने
मिटा के छोड़ दिया इश्क़ की खताओं ने
उड़ाया होश कभी ज़ुल्फ़ की हवाओं ने
हया-ए-नाज़ ने लुटा कभी अदाओं ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हज़ार लूट गए नज़रों के इक इशारे पर
हज़ारों बेह गए तूफ़ान बनके धारे पर
ना इनके वादों का कुछ ठीक है ना बातों का
फ़साना होता है इनका हज़ार रातों का
बहुत हसीन है वैसे तो भोलापन इनका
भरा हुआ है मगर ज़ेहर से बदन इनका
ये जिसको काट ले पानी वो पि नहीं सकता
दवा तो क्या है दुआ से भी जी नहीं सकता
इन्ही के मारे हुए हम भी ज़माने में
है चार लफ्ज़ मोहब्बत के इस फ़साने में
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
ज़माना इनको समझाता है नेखवार मासूम
मगर ये केहते है क्या है किसीको क्या मालूम
इन्हे ना तीर ना तलवार की ज़रुरत है
शिकार करने को काफी निगाहें उल्फत है
हसीन चाल से पयेमाल करते है
नज़र से करते है बातें कमाल करते है
हर एक बात में मतलब हज़ार होते है
ये सीधे साधे बड़े होशियार होते है
खुदा बचाये हसीनों के तेज़ चालों से
पड़े किसी का भी पाला न हुस्न वालों से
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हुस्न वालों में मोहब्बत के कमी होती है
चाहने वालों की तक़दीर बुरी होती है
इनकी बातों में बनावट ही बनावट है
शर्म आखों में निगाहों में लगावट देखि
आग पेहेले तो मोहब्बत की लगा देते है
अपने रुखसार का दीवाना बना देते है
दोस्ती करके फिर अनजान नज़र आते है
सच तो ये है की बेईमान नज़र आते है
मौत-ए-कम नहीं दुनिया में मोहब्बत इनकी
ज़िन्दगी होती बर्बाद बदौलत इनकी
दिन बहारों के गुज़रते है मगर मर मर के
लूट गए हम तो हसीनों पे भरोसा कर के
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
काले काले बालों ने, गोर गोर गालों ने
Al Hilal Movie Other Song Lyrics :