हमें तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया
हमेशा आपके हाथो से
सर झुकाकर लिया
हमे तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया।।
तर्ज – ना सर झुका है कभी।
मेरी ये जिंदगी
सरकार की अमानत है
बदल जो जाऊ
प्रभु से तो मुझपे लालत़ है
हमेशा आपकी
चौखट से मुसकुरा के गया
हमे तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया।।
जहा में बाबा
तुम्हारा कोई जवाब नही
दयालु ऐसा
दया का कोई हिसाब नही
दयालु श्याम ने
बिन बोले हमारा काम किया
हमे तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया।।
निभाया अब तक
आगे भी तुम निभा देना
तेरी तोहीन है
किसी ओर से भीक्षा लेना
हमेशा द्वार से
बनवारी झोली भर के गया
हमे तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया।।
हमें तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया
हमेशा आपके हाथो से
सर झुकाकर लिया
हमे तो जो भी दिया
श्याम बाबा ने दिया।।
- सजा है साँवरे दया का द्वार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा फागण के लिए कर राखी तैयारी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरिया मोरी नैया तरा दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम को मेलो आयो है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ये मोरछड़ी बाबा की जब सिर पे है लगती भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आयो फागण मेलो बाबो मारे हेलो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कान्हा आया रे आया ब्रज में बाजे आज बधाई
- अँखियों में नमीं सी हो दिल बैठा हो हार के भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवलिये तेरा मुझको दीदार हो जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स