collection of Punjabi songs lyrics.
Banke Mujhe Humsafar Song Lyrics Description From Album- Pamela Jain
Lyrics Title: Banke Mujhe Humsafar
Singers: Pamela Jain
Lyrics: Yash Eshwari
Music: Shourya Ghatak
Music Company: Zee.
हमसफ़र Banke Mujhe Humsafar Song Lyrics In Hindi:
ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
अब तुझसे ही तो है जीने की हर वजह
बिन तुम्हारे हूँ मैं इक सिफ़र
ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे
मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी
मंज़ूर नहीं पलकें भी तू दे
मेरी साँसों को धड़कन को तू ज़रूरी
मेरी रातों के अंधेरे को दे चाँदनी
मेरे हर सवेरे में तुझसे ही रोशनी
वक़्त मेरा अब है तू
हर पल में अब तू ही तू
तुझसे मेरे चारों पहर
ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
हाथों की मेरे लकीरें है तू
ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू
हो हाथों की मेरे लकीरें है तू
ख्वाब मेरा तू ही ताबीरें भी तू
मैं लड़खड़ाऊँ तो सहारा तू है
गर मार के जी पौ दुबारा तू ही है
तू ही हुमराज़ है मेरा सुर और साज़ है
तुझसे ही सरगम की लहर
ना जाने कौन सी दुआ का हुआ असर
मिला सफ़र में तू बनके मुझे हमसफ़र
Other Song Lyrics
Official Music Video of Banke Mujhe Humsafar: