Humne Ghar Chhoda Hai Song Lyrics Description From Movies- Dil
Lyrics Title: Humne Ghar Chhoda Hai
Movies: Dil
Singers: Udit Narayan, Sadhana Sargam
Lyrics: Sameer
Music: Anand-Milind
Music Company: T-Series.
हमने घर छोड़ा है Humne Ghar Chhoda Hai Song Lyrics In Hindi:
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे, नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
तेरे बिना जीना पड़े, दिन वो कभी भी ना आये
कोई भी आंधी हो, तूफ़ान कोई, हमको जुदा कर ना पाए
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
बस एक बार किया है, मैंने तुझे प्यार किया है
हम तेरी बाहों में जन्नत को भूलाएँगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
छत प्यार की, दिल की ज़मीन, सपनों की ऊंची दीवारें
छत प्यार की, दिल की ज़मीन, सपनों की ऊंची दीवारें
कलियाँ मोहब्बत की खिलने लगी
आयी मिलन की बहारें
जन्मों की प्यास बुझा दे, मुझको गले से लगा दे
जन्मों की प्यास बुझा दे, मुझको गले से लगा दे
प्यार के इस मंदिर को चाहत से सजायेंगे
हमने घर छोड़ा है
रस्मों को तोडा है
हमने घर छोड़ा है
रस्मों को तोडा है
दूर कहीं जायेंगे
नयी दुनिया बसायेंगे
हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोडा है
Dil Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Humne Ghar Chhoda Hai: