collection of Punjabi songs lyrics.
Humnava Song Lyrics Description From Album- Stebin Ben
Lyrics Title: Humnava
Singers: Stebin Ben
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music: Sanjeev-Ajay
Music Company: Voilà! Digi.
हमनवा Humnava Song Lyrics In Hindi:
एक अरसा हुआ तुमसे बिछड़े हुए
एक लम्हा तुम्हें भूल पाया नहीं
मेरे दिल पे निशाँ तेरे पैरों के है
तेरे बाद कोई दिल में आया नहीं
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
सिरहाने पे रखके यादों को तेरी
छुपकर ज़माने से रोया
भीगी पलकों से पूछो तो आके कभी
कितनी रातों से मैं तो ना सोया
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
दिल की दहलीज पे लौट आ एक दफा
अपनी चाहत मेरे नाम करदे
मैं बिखर जाऊँगा तेरी आगोश में
सिर्फ इतना सा एहसान करदे
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
तेरे बिन मैं अकेला, ओ हमनवा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Humnava:
Pingback: हर दिल जो प्यार करेगा Har Dil Jo Pyar Karega Title Track Lyrics In Hindi– Har Dil Jo Pyar Karega - Fb-site.com