भजन हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं आया हूं इस बार भजन
गायक –Sanjay sharma
तर्ज – नफरत की दुनिया को छोड़के।
हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं,
आया हूं इस बार,
सुन लेना तू पुकार,
सुन लेना तू पुकार।।
मुझे दर्शन दे देना,
शरण में अपनी रख लेना,
कुछ दुख है जीवन में,
दुख दूर कर देना,
मैं गुण गाऊगा बजरंग तेरा,
दिल मे लिए ये विचार,
सुन लेना तू पुकार,
सुन लेना तू पुकार।।
तेरी महिमा सुन करके,
मैं आया हूं,
इस घोर अंधेरो में,
घबराया हूं,
इस दुखियन का दुख दूर करो,
प्रभु से यही पुकार,
सुन लेना तू पुकार,
सुन लेना तू पुकार।।
अब है भरोसा तेरा,
मुझे पार लगा देना,
आया शरण में तेरी,
मुझे दास बना लेना,
परमेश्वर मेरा संकट हरो,
कर देना बेड़ा पार,
सुन लेना तू पुकार,
सुन लेना तू पुकार।।
हनुमान तुम्हारे द्वारे पर मैं,
आया हूं इस बार,
सुन लेना तू पुकार,
सुन लेना तू पुकार।।