हद होती है श्याम,
अब तो आजमाने की,
जान ही लोगे क्या,
बाबा तेरे दीवाने की,
हद होती हैं श्याम,
अब तो आजमाने की।।
इक तो पहले ही,
जमाने का सताया हूं मैं,
उस पर गम तेरी,
जुदाई का दे दिया तूने,
क्या खता है मेरी,
मुझको बताओ बाबा,
क्यों मेरे प्यार का,
ऐसा सिला दिया तूने,
हद होती हैं श्याम,
अब तो आजमाने की।।
मैं नहीं कहता मुझे,
चांद सितारे दे दे,
ना ही कहता मुझे,
गुलशन की बहारे दे दे,
मैं तो मांगू वही जो,
चाहे हारने वाला,
मेरा तो साथ तू,
हारे के सहारे दे दे,
हद होती हैं श्याम,
अब तो आजमाने की।।
जीतने वालों के कितने भी,
इम्तिहान ले ले,
हारने वालों के,
दिल से तू श्याम क्यों खेलें,
‘सोनू’ बतला भी दे,
हम जैसे बेसहारों की,
डूबती कश्तियां,
तूफान को कैसे झेले,
हद होती हैं श्याम,
अब तो आजमाने की।।
हद होती है श्याम,
अब तो आजमाने की,
जान ही लोगे क्या,
बाबा तेरे दीवाने की,
हद होती हैं श्याम,
अब तो आजमाने की।।
- मुझे भी अपने चरणों में जगह दो साँवरे प्रियतम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है संजू शर्मा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सजे मत श्याम नजर लग जाएगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोई कहे गोविंद कोई गोपाला मैं तो कहुँ सांवरिया बांसुरी वाला
- नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐ री नैनन में श्याम समाए गयो जया किशोरी जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू सब जानता है तुझे क्या बताएं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हेलो म्हारो सुणज्यो बाबा खाटू श्याम जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे को मन जो बसाये कभी ना दुःख पाए कृष्ण भजन लिरिक्स