collection of Punjabi songs lyrics.
Statue Song Lyrics Description From Album- Fotty Seven
Lyrics Title: Statue
Singers: Fotty Seven, Arjun Kanungo
Lyrics: Arjun Kanungo
Music: Arjun Kanungo
Music Company: Arjun Kanungo.
स्टेचू Statue Song Lyrics In Hindi:
देखा तूने मुझे चढ़ने लगी
जैसे चढ़ता है दिन
जैसे ही देखा मैंने तुझे
कर लिया बस कुछ ज्यादा इमैजिन
तू है baddest imo
तेरे आगे सारी गायब हो
मुझे सिखा दे all you know
सुनी है मैंने तेरे बारे अफवाह
सारी सही है तो फिर आएगा मज़ा
क्रेजी लगे मुझपे जब ग्राइंड करे तू
सब कुछ रुक जाये जैसे बोला हो तूने
स्टेचू .. स्टेचू.. स्टेचू..
मुझपे तेरा होने लगा है असर
कहीं प्यार ना हो जाये, लगता है ये डर
तेरे आगे रुक जाए सब कुछ इस क़दर
तू रेहटी फोकस में और बाकी सब कुछ ब्लर
चढ़ती है मुझे जैसे चढ़ता है दिन
तू चढ़े मुझपे जैसे चढ़ता है दिन
कर देती है तू सिन क्रिएट
बस सिन के बहाने कर देना न तू साइन
रात के 11 से प्लान तेरा फिक्स्ड
पार्टी न करे तो तुझे आती नहीं किक्स
I can tell by the way you move
तुझको आती होगी मुझसे ज्यादा ट्रिक्स
One love one love one ishq
लेके चलू तुझे, where all the fun is
सीखू तुझसे, बन्न मेरी टीचर
ठीक से न करू, तो करना तू पनीश
तू होगी इम्प्रेस, ये कितनो को वहम है
स्माइल तेरी सबसे बड़ा स्कैम है
तेरे घर में है मेरी एंट्री allowed
क्यूँ की तेरा भाई मेरा फैन है
सुनी है मैंने तेरे बारे अफवाह
सारी सही है तो फिर आएगा मज़ा
क्रेजी लगे जब मेरे क्लोज आये तू
सब कुछ रुक जाये जैसे बोला हो तूने
स्टेचू .. स्टेचू.. स्टेचू..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Statue: