Bollywood songs lyrics.
So Ja Chanda Song Lyrics Description From Movie- Mission Kashmir
Lyrics Title: So Ja Chanda
Movie: Mission Kashmir
Singers: Mahalaxmi Iyer
Lyrics: Rahat Indori
Music: Loy Mendonsa
Music Company: Tips.
सो जा चंदा So Ja Chanda Song Lyrics In Hindi:
सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल
तुझको अपने नर्म परों पर लेकर जायेंगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएंगी
धरती से कुछ दूर कही सात समंदर पार
आकाशों के बिच है सपनो का संसार
वो ज़मीं है प्यार की, वहां सिर्फ प्यार है
मेरे चाँद जा वहाँ तेरा इंतज़ार है
सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल
जिन परियों की हुस्न पर जन्नत हो कुर्बान
उन परियों के देस में होगा तू मेहमान
है नयी कहानिया जो तुझे सुनाएंगी
तेरे साथ नाचेंगी, तेरे साथ गायेंगी
सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल
तुझको अपने नर्म परों पर लेकर जायेंगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएंगी
Mission Kashmir Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of So Ja Chanda: