Bollywood songs lyrics.
So Gaya Yeh Jahan Song Lyrics Description From Movie- Tezaab
Lyrics Title: So Gaya Yeh Jahan
Movie: Tezaab
Singers: Nitin Mukesh, Shabbir Kumar, Alka Yagnik
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Laxmikant-Pyarelal
Music Company: Saregama.
सो गया ये जहाँ So Gaya Yeh Jahan Song Lyrics In Hindi:
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गयी है सारी मंजिलें, ओ सारी मंजिलें
सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
रात आयी तो वो जिनके घर थे वो घर को गए सो गए
रात आयी तो हम जैसे आवारा फिर निकले राहों में और खो गए
रात आयी तो वो जिनके घर थे वो घर को गए सो गए
रात आयी तो हम जैसे आवारा फिर निकले राहों में और खो गए
इस गली उस गली, इस नगर उस नगर
जाए भी थो कहाँ जाना चाहे अगर
ओ सो गयी है सारी मंजिलें
ओ सारी मंजिलें
सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
कुछ मेरी सुनो, कुछ अपनी कहो
हो पास तो ऐसे चुप ना रहो
हम पास भी है, और दूर भी हैं
आज़ाद भी है, मजबूर भी हैं
क्यूँ प्यार का मौसम बीत गया
क्यूँ हमसे ज़माना जीत गया
हर घडी मेरा दिल ग़म के घेरे में हैं
ज़िन्दगी दूर तक अब अँधेरे में हैं
अँधेरे में हैं, अँधेरे में हैं
ओ सो गयी हैं सारी मंजिलें
ओ सारी मंजिलें, सो गया है रास्ता
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
सो गया ये जहाँ, सो गया आसमां
Tezaab Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of So Gaya Yeh Jahan: