हनुमान भजन सोने की लंका जलाई रे वीर बजरंगबली ने लिरिक्स
तर्ज – लहर लहर लहराए रे।
सोने की लंका जलाई रे,
वीर बजरंगबली ने,
रावण की लुटिया डुबोई रे,
वीर बजरंगबली ने।।
राम नाम द्वारे पे लिखा है,
मात सिया का पता मिला है,
विभीषण की कुटिया बचाई रे,
वीर बजरंगबली ने।।
शक्ति बाण लगे लक्ष्मण को,
रघुवर चैन पड़े नही मन को,
बूटी संजीवन को लाई रे,
वीर बजरंगबली ने।।
एक लाख पूत सवा लख नाती,
कौन जलाये अब दीपक बाती,
‘पदम्’ की बिगड़ी बनाई रे,
वीर बजरंगबली ने।।
सोने की लंका जलाई रे,
वीर बजरंगबली ने,
रावण की लुटिया डुबोई रे,
वीर बजरंगबली ने।।
- बाला जी के दर्शन करने गई इक बाला जी भजन लिरिक्स
- मेरा बजरंगी हनुमान बड़ा ही अलबेला है लिरिक्स
- अंजनी घर अवतार लियो हनुमानजी भजन लिरिक्स
- जग के स्वामी को श्री राम कहते है भजन लिरिक्स
- सुनलो बाबा बजरंगी मैं कैसे तुझे रिझाऊं भजन लिरिक्स