collection of Bollywood songs lyrics.
Soch Liya Song Lyrics Description From Movie- Radhe Shyam
Lyrics Title: Soch Liya
Movie: Radhe Shyam
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Mithoon
Music Company: T-Series.
सोच लिया Soch Liya Song Lyrics In Hindi:
होना था जो हुआ
ऐ दिल जाने भी दे
शिक़वा किस बात का
ऐ दिल जाने भी दे
यादों के चार लम्हें
हैं तो सही
रह जाये जो अधूरा
है इश्क़ वही
सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया जो सोचा कभी ना
सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
ओ…
अब इस दिल में मेरे
होगी धड़क थोड़ी कम
आँखों में आज इसे
होगी चमक थोड़ी कम
तेरे बिना जो सांस लूं
वो सांस होगी सितम
फ़िर भी तुझको आवाज़ दूंगा
मैं न कभी
सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
सोच लिया तू ख़ाब था मेरा
टूट गया जो आया सवेरा
सोच लिया है बिन तेरे जीना
सोच लिया तो सोच लिया
Radhe Shyam Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Soch Liya: