Bollywood songs lyrics.
Socho Ke Jheelon Ka Song Lyrics Description From Movie- Mission Kashmir
Lyrics Title: Socho Ke Jheelon Ka
Movie: Mission Kashmir
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Ehsaan Noorani
Music Company: Tips.
सोचो के झीलों का शहर हो Socho Ke Jheelon Ka Song Lyrics In Hindi:
देखो देखो,
क्या मैं देखूँ
सोचो सोचो
सोचूँ मैं क्या
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
ओ ओ ओ
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे
सच हों सारे
बस और क्या
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे
सच हों सारे
बस और क्या
हो हो हो, हो हो हो
हो हो हो, हो हो हो
फ़र्श हो प्यार का
खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठ के
चैन से दिन गुज़ारें
फ़र्श हो प्यार का
खुश्बूओं की दीवारें
हम जहां बैठ के
चैन से दिन गुज़ारें
पलकें उठें, पलकें झुकें
देखे तुझे बस ये नज़र
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो
आए हो किस बगिया से
ओ ओ ओ ओ ओ तुम?
बर्फ़ ही बर्फ़ हो
सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने
हाथ सेकते हों हम
बर्फ़ ही बर्फ़ हो
सर्दियों का हो मौसम
आग के सामने
हाथ सेकते हों हम
बैठी रहूँ आग़ोश में
रख के तेरे कांधे पे सर
सोचो के झीलों का शहर हो
लहरों पे अपना एक घर हो
हम जो देखें सपने प्यारे
सच हों सारे
बस और क्या
Mission Kashmir Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Socho Ke Jheelon Ka: