collection of Punjabi songs lyrics.
Saiyyonee Song Lyrics Description From Album- Yasser Desai
Lyrics Title: Saiyyonee
Singers: Yasser Desai, Rashmeet kaur
Lyrics: Sameer Anjaan
Music: Gourov Dasgupta
Music Company: Sony Music India.
सैय्योनी Saiyyonee Song Lyrics In Hindi:
वो लम्स तेरा वो तेरी खुश्बू
अब तक है मेरे एहसास में
साँसों का चलना तेरी वजह से
मैं जी रहा हूँ तेरे प्यार में
सैय्योनी तेरे प्यार में
यादों के ऐतबार में
जियूँगा इंतज़ार में
किया फैसला किया फैसला
सैय्योनी तेरे प्यार में
यादों के ऐतबार में
जियूँगा इंतज़ार में
किया फैसला किया फैसला
वो..
वो सारी बातें वो बीते लम्हे
ख्वाबों ख्यालों में है रवा
तेरा तबस्सुम, तेरी अदाएं
वो अनकही तेरी दास्ताँ
वो खुला खुला आसमा
वो सुकून का समां
सैय्योनी तेरे प्यार में
यादों के ऐतबार में
जियूँगा इंतज़ार में
किया फैसला किया फैसला
हो सादा दिल वि तू, साडी जान वि तू
साडी ज़िंद’डी ते, अरमान वि तू
हो सादा दिल वि तू, साडी जान वि तू
साडी ज़िंद’डी ते, अरमान वि तू
Other Song Lyrics
Official Music Video of Saiyyonee: