सेवक और दास का,
सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
-तर्ज- – फूलों का तारों का।
ये ना जाना दुनिया ने,
मैं हूँ क्यों उदास,
मेरी प्यारी आँखियो को,
तेरी ही तो आस,
सुनले सांवरे कह जो कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
जब तक ना पहुँचा था,
तेरे दर हुज़ूर,
तब तक मेरे जीवन में,
था ग़म का सुरुर,
अब जो मिला है तू मन में चैना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
बाबा देख मैं तो तेरे,
चौखट की धूल,
मैं ना भूलूँ तुमको,
मुझे भी तू ना भूल,
सुख की है चाह तो दुःख भी सहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
तेरे प्रेमी दुःख से कभी,
डरते नहीं है,
तख़लीफ़ो से बच के,
गुज़रते नहीं है,
सेवक का तेरे बस इतना कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
सेवक और दास का,
सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरा बाबा है,
सारी उमर सेवा में रहना है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- सेवक और दास का सबका कहना है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बंसी बाजी रे जमुना की ओर कान्हा ने आज रास रचायो फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- प्रभु राम का सुमिरन कर हर दुःख मिट जाएगा फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम्हे हर घडी माँ प्यार करेगी लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं सुनाऊ लख्खा जी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ऐ मेरे श्याम लौट के आजा बिन तेरे जिंदगी अधूरी है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बनोगे राधा तो ये जानोगे की कैसा प्यार है मेरा भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- नाथ मुझ अनाथ पर दया कीजिये भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे चाहने से पहले मुझको वो सब कुछ भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- राधा से कर दे सगाई उमा लहरी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
Pingback: Filmi Tarj Old Bhajan Lyrics - Fb-site.com