सूनी है गोद मेरी भर दे साँवरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं सारी उमरिया।।
पुत्र दो या पुत्री दो ममता बरसाउंगी,
तेरी सौगात बाबा सीने से लगाऊंगी,
गूंजे किलकारी घर में दिन और रतिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं सारी उमरिया।।
बांझ नही कहलाऊँ मैं ऐसा वरदान दो,
इस दुखिया का जग में नही अपमान हो,
सुनती हूँ ताने सबके खरी खोटी बतिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं सारी उमरिया।।
मेरे आसुंओ की धारा गंगा सी बहती है,
कब होगी आस पुरी आत्मा ये कहती हैं,
विनती स्वीकार करो जग के खिवैया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं सारी उमरिया।।
सूनी है गोद मेरी भर दे साँवरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं खाटू नगरिया,
नंगे पांव आउंगी मैं सारी उमरिया।।
- मुझे सब कुछ मिला ऐ मेरे सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कर दो हम पर मेहरबानी खाटू वाले शीश के दानी कृष्ण भजन लिरिक्स
- कलयुग रो एक धणी है चर्चा या जोर घणी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा इतिहास बना दूँँगा कृष्ण भजन लिरिक्स
- फरियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम आ जाता मेरे सामने भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम रंगीला श्याम घोड़ा है नीला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- kanhaiya bhajans lyrics
- हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स sangrah
- बरजोरी करो ना मोसे से होरी में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स