भजन सुमर ले राम को तजके तू मान भजन लिरिक्स
तर्ज : नजर के सामने जिगर के
सुमर ले राम को तजके तू मान
सदा ना रहेगा तेरा तन ऽऽऽ ॥
सुमर ले …
सुमर ले राम को तजके तू मान
सदा ना रहेगा तेरा तन ऽऽऽ ॥
सुमर ले …
साथ मेँ क्या लाया तू जब था आया जग मेँ।
जोड़ जोड़ के रख दिया पागल हुआ धन मेँ।
मोह माया मेँ डूबके ऽऽऽ –2
नाम प्रभु का जपा नहीं ॥१॥
सुमर ले रामको …
जिस दिन काठ की घोड़ी पे चढ़के तू जायेगा।
सब भाई बन्धु तेरे कोई काम न आयेगा।
सोने जैसी काया तेरी ऽऽऽ –2
देँगे पल मेँ खाक बना ॥२॥
सुमर ले राम को …
तिजोरी भर ले राम नाम की काम तेरे जो आये।
प्रभु की कृपा से तो पापी नर भी तर जाये।
गफलत की नीँद मेँ ऽऽऽ –2
‘खेदड़’ तुम सोना नहीँ ॥३॥
सुमर ले रामको …
सुमर लेराम को तजके तू मान
सदा ना रहेगा तेरा तन ऽऽऽ ॥
सुमर ले …
- यही रात अंतिम यही रात भारी रामायण भजन लिरिक्स
- राम दरबार है जग सारा रविंद्र जैन श्री राम भजन लिरिक्स
- राम नाम तू रटले बन्दे जीवन है ये थोडा भजन लिरिक्स
- भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी हिंदी लिरिक्स