Subhanallah Haseen Chehra Song Lyrics Description From Movies- Kashmir Ki Kali
Lyrics Title: Subhanallah Haseen Chehra
Movies: Kashmir Ki Kali
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: S.H. Bihari
Music: O.P. Nayyar
Music Company: Saregama.
सुभान अल्लाह हसीं चेहरा Subhanallah Haseen Chehra Song Lyrics In Hindi:
सुभान अल्लाह हाय हसीं चेहरा हाय
सुभान अल्लाह हसीं चेहरा ये मस्ताना अदाएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
तुम्हें देखा हाय तो दिल बोला हाय
तुम्हें देखा तो दिल बोला के तुमको दूँ दुआएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
करे पूजा ज़माना जिसकी वो तस्वीर हो तुम
मिला करती है जन्नत जिससे वो तक़दीर हो तुम
मिला करती है जन्नत जिससे वो तक़दीर हो तुम
क़मर पतली हाय नज़र बिजली हाय
क़मर पतली नज़र बिजली हैं ज़ुल्फ़ें या घटाएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
सुभान अल्लाह हसीं चेहरा ये मस्ताना अदाएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
न जाने किसकी क़िस्मत में है मुखड़ा चाँद सा ये
न जाने किसके घर चमकेगा टुकड़ा चाँद का ये
न जाने किसके घर चमकेगा टुकड़ा चाँद का ये
इजाज़त हो हाय तो फिर हम भी हाय
इजाज़त हो तो फिर हम भी मुक़द्दर आज़माएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
सुभान अल्लाह हसीं चेहरा ये मस्ताना अदाएँ
ख़ुदा महफ़ूज़ रखे हर बला से हर बला से
Kashmir Ki Kali Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Subhanallah Haseen Chehra: