collection of Punjabi songs lyrics.
Sunn Song Lyrics Description From Album- Dino James
Lyrics Title: Sunn
Singers: Dino James, Sanah Moidutty
Lyrics: Dino James
Music: Dino James
Music Company: Sony Music India.
सुन Sunn Song Lyrics In Hindi:
तुझ में ही था मगन मैं
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था मन
जबसे गया तू जाना, मेरा छिन गया ठिकाना
बाहर मैं हस्स रहा और भीतर सुन
नयी नयी रातें और हरा भरा दिन था
ना तो कोई स्ट्रेस थी और ना थी कोई चिंता
ना थी कोई बेड़ियाँ ना तो कोई पिंजरा
बिना काम किये बास पड़े रहते बिंदास
अपनी ही दुनिया थी अपना था किंगडम
यारी अपनी जैसे थी टीमों और पुम्बा
गिन रहा बिखरी उन् यादों को मैं दिन रात
खोजै मैंने काफी तेरे जैसा नहीं कोई मिल रहा
गाने बने खुशियों के छुपे छुपे ग़म में
चाहतों की कमी नहीं पर कुछ नाते कम् है
कुछ आज वाला कुछ पुराना चहुँ लम्हे
कैसे सब पलट गया अचानक हुआ अचंबिक
मीठे पल छोटे सारे सफ़र है लम्बे
छोड़के क्यूँ जाती नहीं अब भी मेरे संग है
दिल मेरा काम है और कलेजा मेरा गम में
आधा हिस्सा ज़िन्दा और आधा पड़ा नम है
सुन बेबी, हु मैं सुन बेबी
हां मैं हु क्रेजी जानु सुन रही है
अब मुंबई में तो सुकून नहीं है
अब सुनके भी बस गूँजे चीख
खोले खून बेबी, ना कर ज़ूम बेबी
हाँ मैं हूँ भयभीत
तेरा हूँ हेड आचे मानाहूँ मैं लेट
पर उमीदें कभी मुड़के देख तेरा सुन है
तुझ में ही था मगन मैं
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था मन
जबसे गया तू जाना, मेरा छिन गया ठिकाना
बाहर मैं हस्स रहा और भीतर सुन
कश्म-कश और सच में कश में हूँ
अस्त व्यस्त और भस्त ध्वस्त
सुन्न ट्रस्ट मी बेबी अब बस नहीं वश मैं
अब हूँ मैं डेस्पेरेट और हूँ मैं फ्रस्टेड
सब हसने लगते वहीँ सुनके मसले
हूँ मैं अब वो शख्स जो है तेरी यष में
मेरे अंदर दफ़न है उस वक़्त के सपने
मुझे रबने सब दिया बट तू नहीं लक में
थोड़ी धरती देदे मेरे फ़र्श पे
तू ही दर्द मेरा और मर्ज़ भी
थोरी मर्सी दे दफ़न बर्फ में
तुझे चरसी जैसे करु सर्च मैं
मैं वर्दी में खड़ा फ़र्ज़ में
तभी मर्ज़ी नहीं करू अर्ज़ में
पर लड़की हर समय तू पर्स में
तू तर्ज़ में और मेरे वर्स में
बुरे हर्श में खड़ा चर्च में
हुन अटपटा सा by बिर्थ में
पर झटपटा रहा तेरे दर्द में
मेरा दर्द कैसे करूँ खर्च मैं
अब अर्थ नहीं बचा अर्थ में
मैं तर हूँ जाना तेरे क़र्ज़ में
पल भर में बस मुझे स्पर्श दे
Just tell me baby
that you’re hurtin’ me
मैंने बहुत कोशिशें की
फिर भी कुछ तो पढ़ गया कम
सोचा तू रहेगी हमदम
टूटा जाना मेरा ये भ्रम
मिलके भी ना मिल सके हम
बस इस बात का मुझे ग़म
बहार खिलखिला रहा हूँ मैं
भीतर से पढ़ा हूँ मैं नम्ब
तुझ में ही था मगन मैं
तू ही मन में और बदन में
बस बावरा सा लापता था मन
जबसे गया तू जाना, मेरा छिन गया ठिकाना
बाहर मैं हस्स रहा और भीतर सुन
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sunn: