सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।
तेरे दर पे आए बड़ी आस लेकर,
अपना बनालो राधे शरण हमको देकर,
कहीं अब ना जाए तुम्हे छोड़कर हम,
यही पे बसर हो यही पे बसर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
राधा नाम हमको लगे सबसे प्यारा,
बहने लगी है मन में प्रेम रस धारा,
रसिकों की प्यारी सुनलो डगर तेरे दर की,
हमारी डगर हो हमारी डगर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
नाम राधिका लागे मिश्री से मीठा,
सबसे निराला जग में बड़ा ही अनूठा,
‘चोखानी’ मांगे बस ये सुनो राधे रानी,
झुका तेरे चरणों में हमारा ये सर हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो।।
सुनो हे किशोरी मेरी लाड़ली जु,
कृपा की नज़र हो कृपा की नज़र हो,
हमें लो शरण में बरसाने वारी,
दया की नज़र हो दया की नज़र हो,
सुनों हे किशोरी मेरी लाड़ली जु।।
- आया बुलावा भारत माँ का मेरा ही नाम प्रथम लिखा है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीब सँवरता है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj ke Bhajan Lyrics
- जिसे श्याम तेरी चाहत होगी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये भवन तुम्हारे
- बड़े मान से जमाना माँ तुमको पूजता है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- लीला घनश्याम की न्यारी है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हार को अपनी भूल गया प्रभु जबसे तेरा साथ मिला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स