गुरुदेव भजन सुचिता से भर दो हमें शुद्ध कर दो गुरु वंदना लिरिक्स
सुचिता से भर दो,
हमें शुद्ध कर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
आशीष से हम हुए प्राण पूरित,
सर्वस्व माता के चरणों में अर्पित,
गुरुवर हमारे हमें आज वर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
सविता की रश्मि से हम जाग जाएं,
श्रद्धा समर्पण के सुमन खिलाए,
ममता से अपनी हमें आज भर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
तुम्हें ही मैं गुरुवर सदा से निहारू,
पीपाशा तुम्हारी तुम्हीं को पुकारूँ,
किरणों से अपनी हमें शुद्ध कर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
हे देव हम हैं तुम्हारे दुलारे,
बंधु सखा तुम हो तुम ही सहारे,
हम पर जरा सी दया वृष्टि कर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
सुचिता से भर दो,
हमें शुद्ध कर दो,
नीत ज्ञान देकर हमें बुद्ध कर दो।।
- वारि ओ गुरुदेव आपने बलिहारी राजस्थानी भजन लिरिक्स
- अगर है ज्ञान को पाना तो गुरु की जा शरण भाई भजन लिरिक्स
- रोज रोज करता है मन तू बहाने भजन लिरिक्स
- ऐ मेरे सतगुरू दाता कर दो मैहर
- मनवा रे अब मान ले कहना भजन लिरिक्स