collection of Bollywood songs lyrics.
Sirf Tum Title Track Song Lyrics Description From Movie- Sirf Tum
Lyrics Title: Sirf Tum Title Track
Movie: Sirf Tum
Singers: Anuradha Paudwal, Hariharan
Lyrics: Sameer
Music: Bhushan Dua
Music Company: T-Series.
सिर्फ तुम Sirf Tum Title Track Song Lyrics In Hindi:
ये ज़मी आसमा
ये सदी ये जहां
ये चमन ये फ़िज़ा
कुछ रहे ना रहे
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
मेरे दिल में कौन है
धड़कनों में कौन है
कौन है नज़र में
सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम
आँखों से मिलती हैं आँखें
हो जाती हैं दिल की सारी बातें
बेताबी में दिन कटते हैं
करवट लेकर कटती सारी रातें
हरपल बढ़ता जाए
इसमें ऐसा है नशा
दिल ने ये पुकारा
और दीवानों ने कहा
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
ना दुनिया की दौलत मांगें
ना चाँदी माँगें ना माँगें सोना
जाती धरम मज़हब ना माने
हो जाता है जब जिससे है होना
वेदों में लिखा है
और ग्रंथों में पढ़ा
सबने है ये माना
और सबमें बसा
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
मेरे दिल में कौन है
धड़कनों में कौन है
कौन है नज़र में
सिर्फ तुम सिर्फ तुम सिर्फ तुम
ये ज़मी आसमा
ये सदी ये जहां
ये चमन ये फ़िज़ा
कुछ रहे ना रहे
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
प्यार तो हमेशा रहेगा
Sirf Tum Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Sirf Tum Title Track: