साल नया ये आया है
दिल खुशियों से भरमाया है
मिलकर श्याम रिझाएंगे
दिन बाबा ने दिखलाया है
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।।
गई लौट मुसीबत जो थी पड़ी
तेरे नाम की थी दीवार खड़ी
विश्वास तेरा इतना हमको
टालोगे तुम चाहे विपदा बड़ी
ना बाल भी बांका हो पाया
ये श्याम तेरी सब माया हैं
साल नया ये आया हैं
दिल खुशियों से भरमाया है
मिलकर श्याम रिझाएंगे
दिन बाबा ने दिखलाया है
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।।
हर दिन बीते तेरे चरणों में
तेरे भजनों से हर शाम ढले
हर बात में चर्चा तुम्हारी हो
जब जब कही भी बात चले
तुलसी कहता मेरे साँवरिया
सब तेरे प्रेम की छाया है
साल नया ये आया हैं
दिल खुशियों से भरमाया है
मिलकर श्याम रिझाएंगे
दिन बाबा ने दिखलाया है
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।।
साल नया ये आया है
दिल खुशियों से भरमाया है
मिलकर श्याम रिझाएंगे
दिन बाबा ने दिखलाया है
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।।