हनुमान भजन सालासर के बालाजी तेरा दर्शन करके जाएंगे भजन लिरिक्स
सालासर के बालाजी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे,
दर्शन ना कर पाये तो,
दर्शन ना कर पाये तो,
तेरी चौखट पे मर जाएंगे,
सालासर के बालाजी।।
दर्शन देना उन भक्तो को,
जो निश्चय के पक्के है,
निश्चय से मिलते बालाजी,
सबको ये समझायेगे,
सालासर कें बाला जी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे।।
दर्शन देना उन भक्तो को,
जो तेरी ज्योत जगाते है,
जोत जगाने से मिलते है,
सबको ये समझायेगे,
सालासर कें बाला जी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे।।
दर्शन देना उन भक्तो को,
दया धर्म जिनके मन में,
भाव के भूखे बजरंगी,
जन जन में भाव जगायेगे,
सालासर कें बाला जी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे।।
दर्शन देना उन भक्तो को,
तेरा सुमिरन करते है,
कहे ‘फिरंगी’ तेरे नाम की,
जग में धूम मचायेगे,
सालासर कें बाला जी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे।।
सालासर के बालाजी,
तेरा दर्शन करके जाएंगे,
दर्शन ना कर पाये तो,
दर्शन ना कर पाये तो,
तेरी चौखट पे मर जाएंगे,
सालासर के बालाजी।।
- बिगड़ी बना दे बाला दुखड़े मिटा दे बाला भजन लिरिक्स
- तेल सिंदूर से लिपट गये है पवन पुत्र हनुमान भजन लिरिक्स
- दास रघुनाथ का नंद सुत का सखा भजन लिरिक्स
- मुझे पास बुला लो बजरंगी चरणों से लगा लो बजरंगी
- अपनी शरण में लीजिये माँ अंजनी के लाल भजन लिरिक्स