शिवजी भजन सारे जहाँ से तेरी महिमा न्यारी है शिव भजन लिरिक्स
देवो का देव है तू भोला भंडारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा न्यारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है।।
तेरा कंठ नागो का दरबार है,
तेरे भाल चाँद को प्यार है,
सदियों से गंगा तूने,
सदियों से गंगा तूने,
जटा में उतारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है।।
जपे सारी दुनिया तेरे नाम को,
तू करता है भक्तों के हर काम को,
तेरे जैसा ना कोई,
तेरे जैसा ना कोई,
दाता हितकारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है।।
देवो का देव है तू भोला भंडारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा न्यारी है,
सारे जहाँ से तेरी महिमा निराली है।।
- उज्जैन के राजा है राजा महाराजा है भजन लिरिक्स
- चली पनिया भरन शिव नार सागर में उतारी गागरिया लिरिक्स
- बम बम भोला भोला मेरा भोला बड़ा डमरू वाला
- शिव जी को एक लोटा जल जो चढ़ाता है भजन लिरिक्स