उमा लहरी भजन सारे जग में उजाला है मैंने तुझको पुकारा है भजन लिरिक्स
Singer – Uma Lahri Ji
तर्ज – एक प्यार का नगमा है।
सारे जग में उजाला है,
मैंने तुझको पुकारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
तेरा धाम निराला है,
तेरी ज्योत नूरानी है,
दुखडो से भरी मेरी,
जीवन की कहानी है,
अपनों ने ही मारा है,
कोई ना सहारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
जब तेरे भक्तो पर,
विपदाएं माँ आई है,
दुष्टो का तू काल बनी,
माँ दौड़ी आई है,
तक़दीर का मारा है,
तेरा लाल बेचारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
‘लहरी’ मुझे तू मैया,
ऐसे तड़पाती हो,
बन बैठा तमाशा माँ,
क्यूँ लोग हसाती हो,
क्या निर्णय तुम्हारा है,
क्यूँ ये हाल हमारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
सारे जग में उजाला है,
मैंने तुझको पुकारा है,
विनती सुनलो मेरी मैया,
मुझे तेरा सहारा है,
सारे जग में उजाला हैं,
मैंने तुझको पुकारा है।।
- पवन उड़ा कर ले गई रे मेरी माँ की चुनरिया लिरिक्स
- सुन देवा सुन मेरी देवा तेरा नाम है मिश्री मेवा
- मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी किस जगह तेरा जलवा नहीं है
- माँ सिंह पे सवार है हाथों में तलवार है भजन लिरिक्स
- शेरावाली मैया को भजले तू उद्धार हो जाए लिरिक्स
- जबसे मिली तू मावड़ी किस्मत बदल गई लिरिक्स