गुरुदेव भजन सारी दुनिया से हार के मैं आया गुरु जी तेरी चौखट पे…
Singer – Sanjay Gulati
तर्ज – तेरे जन्मों की भटकन मिटेगी।
सारी दुनिया से हार के मैं आया,
गुरु जी तेरी चौखट पे,
आके द्वार पे बड़ा सुख पाया,
आके द्वार पे बड़ा सुख पाया,
गुरु जी तेरी चौखट पे।।
जबसे मिला है मुझको तेरा सहारा,
कश्ती को मेरी गुरुवर मिला है किनारा,
भवसागर को पार कर मैं आया,
गुरु जी तेरी चौखट पे।।
तेरी दया से सतगुरु चलता गुजारा,
मेरी इस जिंदगी को तूने संवारा,
दुःख भूल सारे मैं भी मुस्कुराया,
गुरु जी तेरी चौखट पे।।
अर्ज लगाता हूँ मैं दिल से गुरूजी,
जब भी पुकारूँ तुम्हे राह दिखाना जी,
सारे जग को मैं करके पराया,
आया हूँ तेरी चौखट पे।।
सारी दुनिया से हार के मैं आया,
गुरु जी तेरी चौखट पे,
आके द्वार पे बड़ा सुख पाया,
आके द्वार पे बड़ा सुख पाया,
गुरु जी तेरी चौखट पे।।
- यहाँ हालचाल जानन को कोई आएगा ना तेरा
- स्वाँस बीती जाए उमर बीती जाए भजन
- माटी के पुतले रे तेरा अपना यहाँ नहीं कोय भजन लिरिक्स
- हरि भजने पे तन ये पाओगे भजन लिरिक्स
- खो दिया हीरा रे प्राणी तूने बैकार मे