collection of Bollywood songs lyrics.
Sari Duniya Ka Bojh Hum Uthate Hai Song Lyrics Description From Movie- Coolie
Lyrics Title: Sari Duniya Ka Bojh Hum Uthate Hai
Movie: Coolie
Singers: Shabbir Kumar
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Laxmikant–Pyarelal
Music Company: Universal.
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं Sari Duniya Ka Bojh Hum Uthate Hai Song Lyrics In Hindi:
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
उठाते हैं
बोझ उठाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
लोग आते हैं लोग जाते हैं
हम यही पे खड़े रह जाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
चार का काम है एक का दाम है
चार का काम है एक का दाम है
खून मत पीजिए और कुछ दीजिये
एक रुपैया है कम, हम खुदा की कसम
बड़ी मेहनत से रोटी कमाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
थोड़ा पानी पिया याद रब को किया
भूख भी मिट गयी प्यास भी बुझ गयी
थोड़ा पानी पिया याद रब को किया
भूख भी मिट गयी प्यास भी बुझ गयी
काम हर हाल में नाम को साल में
ईद की एक छुट्टी मनाते है
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
जीना मुश्किल तो है अपना भी दिल तो है
दिल में अरमान है हम भी इंसान है
जीना मुश्किल तो है अपना भी दिल तो है
दिल में अरमान है हम भी इंसान है
जब सताते हैं ग़म ऐश करते हैं हम
जब सताते हैं ग़म ऐश करते हैं हम
बीड़ी पीते है और पान खाते है
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
लोग आते हैं लोग जाते हैं
हम यही पे खड़े रह जाते हैं
सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं
Popcorn Khao Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sari Duniya Ka Bojh Hum Uthate Hai: