साथ हमारा छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
माँ ओ माँ मेरी माँ,
साथ हमारा छूटें कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ।।
-तर्ज- – प्यार हमारा अमर रहेगा।
रौनक जग की झूठी चमक है,
प्यार है तेरा सच्चा दाती,
ममतामई तेरी प्रीत है सच्ची,
बिन स्वार्थ तुम रिश्ता निभाती,
ठहरे जहाँ ना कोई अपना,
तुम रहती हो वहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
साथ हमारा छूटें कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ।।
जब भी मेरा दिल तन्हाई में,
शेरावाली घबराता है,
कदम हमारा बढ़ के मैया,
तेरी चौखट पे आता है,
राहत मिलती दिल को मेरे,
मिलता चैन यहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
साथ हमारा छूटें कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ।।
बनके हमेशा रहना मेरी तुम,
जब तक मेरी सांस चलेगी,
रखना लगाए प्यार से यूँ ही,
‘कुंदन’ को तुम अपने गले से,
भूल से भी हो जाए गलती,
करना मुझको क्षमा,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
साथ हमारा छूटें कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ।।
साथ हमारा छूटे कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ,
जो तुझसे मुझे मिलता है मैया,
प्यार मिलेगा कहाँ,
माँ ओ माँ मेरी माँ,
साथ हमारा छूटें कभी ना,
छूटे चाहे जहाँ।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- साथ हमारा छूटे कभी ना छूटे चाहे जहाँ मैया भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मैया सुनले मेरी अरदास सहारा मुझे दे दातिए फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जगराते की पावन ये रात मांग लो मैया से कोई सौगात फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- filmi tarj par bhajan lyrics in hindi
- तुम अपनी दया का सर पे मेरे हाथ धरो माँ भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कब से पुकारे तेरे लाल भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ऊँचे ऊँचे पर्वत पे शारदा माँ का डेरा है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मैया आवेगी मैया आवेगी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सुर में तेरे ढल जाऊँ मैं सुध ले रे साँवरे उमा लहरी भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स