Punjabi songs lyrics.
Saath Kya Nibhaoge Song Lyrics Description From Album- Tony Kakkar
Lyrics Title: Saath Kya Nibhaoge
Singers: Tony Kakkar, Altaf Raja
Lyrics: Tony Kakkar
Music: Tony Kakkar
Music Company: Desi Music Factory.
साथ क्या निभाओगे Saath Kya Nibhaoge Song Lyrics In Hindi:
अभी अभी मिले हो जी पहली मुलाक़ात है
हम तो कैसे करें यकीन अभी तो शुरुवात है
नशा है शराब का ये आदत खराब है
वादे जो भी कर रहे हो सारे भूल जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
रोज़ रात को तुम्हे एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हे करना हो तो हमें भूल जाइये
रोज़ रात को तुम्हे एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हे करना हो तो हमें भूल जाइये
हमने जो भुलाए तुम्हे बड़ा पछताओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
दिल नहीं तुम देखते हो पैसा पैसा करते हो
हमपे मरना भूल गए पैसे पे तुम मरते हो
दौलत का करना है क्या कब्र में ले जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
पैसा नशा हुस्न दगा अब कितने सारे हैं
दिल तुमने तोड़े कितने दिल पे तीर मारे हैं
पैसा नशा हुस्न दगा अब कितने सारे हैं
दिल तुमने तोड़े कितने दिल पे तीर मारे हैं
सबको चोट देते हो खुद भी चोट खाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Saath Kya Nibhaoge:
- यानी यानी Yaane Yaane Lyrics In Hindi- Mimi
- तेनु वेखन दा Tenu Vekhan Da Lyrics In Hindi– Shashwat Sachdev
- खुदा के बाद Khuda Ke Baad Lyrics In Hindi– Salman Ali
- हंगामा हो गया Hungama Ho Gaya Lyrics In Hindi– Hungama 2
- कैसे कहूँ Kaise Kahu Lyrics In Hindi- Anirudh Sharma