collection of Punjabi songs lyrics.
Saaton Janam Song Lyrics Description From Album- Ishaan Khan
Lyrics Title: Saaton Janam
Singers: Ishaan Khan, Shambhavi Thakur
Lyrics: Ishaan Khan
Music: Ishaan Khan
Music Company: Blive Music.
सातों जनम Saaton Janam Song Lyrics In Hindi:
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गए
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गए
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गए
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गए
राज़ अब तक जो थे बंद दिल में सनम
कैदी वो दिल के सारे रिहा हो गए
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब यह कदम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हम्म.. हम्म ..
सदियों से जिसका मुझे था इंतज़ार
तू ही है वो
जिसके लिए सांसें मेरी थी बेक़रार
तू ही है वो
तेरी बस एक नज़र से हुआ जो असर यह
के आने लगा है करार
अब फरिश्तों के घर से लगा कोई आया
ज़मीं पे मुझे देने प्यार
अब से मेरे तेरे यह ग़म
तेरे रहेंगे सातों जनम
मेरे सारे सपनों में
जो शख्स था तू ही है वो
बंद आँखों में आता नज़र
जो अक्स था तू ही है वो
जो छुये तू मुझे
प्यार से इस कदर
तू नज़र से मिलाये
नज़र जब अगर तो मैं
खो जाऊं तेरी बाहों में
तुझपे ही शुरू तुझपे ख़तम
मेरी दुनिया सातों जनम
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जनम
मिलके चलेंगे अब यह कदम
तेरे रहेंगे सातों जनम
हम्म.. हम्म ..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Saaton Janam: