Punjabi songs lyrics.
Saajna Re Song Lyrics Description From Album- Gajendra Verma
Lyrics Title: Saajna Re
Singers: Gajendra Verma
Lyrics: Aseem Ahmed Abbasee
Music: Vikram Singh
Music Company: Virtual Planet Music.
साजना रे Saajna Re Song Lyrics In Hindi:
रात तारों की है
मोती सब सीप के
चाँद की जिस तरह चाँदनी
तेरी बन के जियूँ
तेरी हो के मरूं
मैं भी बस इसलिए हूँ बनी
हो…
साजना रे’ साजना रे
प्यार से देख तो तू कभी
तू है सागर वही
जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा तुझ में ही
साजना रे’ साजना रे’ साजना रे…
रेत सूखी मैं सैयां तू सावन
तू जो मैली करे, होंगी पावन
तुझको पा लूं तो गंगा बनी मैं बहूँ
बिन तेरे मैं अधूरी’ अधूरी
तू जो अपना ले हो जाऊं पूरी
ग़म नहीं फिर रहूँ या ना रहूँ
ख़ाक बन के पिया
उड़ती बिछती फिरूँ
तू गुज़रता है जिस जिस गली
मैं तो भूखी पिया
इक तेरी दीद की
तुझको ना हो क़दर ना सही
साजना रे’ साजना रे
प्यार से देख तो तू कभी
तू है सागर वही
जिसकी मैं हूँ नदी
अंत मेरा लिखा तुझ में ही
साजना रे’ साजना रे
साजना रे…
साजना रे’ साजना रे
साजना रे…
साजना…
साजना…
साजना… रे…
Other Song Lyrics
Official Music Video of Saajna Re: