साईं बाबा भजन साई से अगर एक पल भी तू लगन लगाएगा भजन लिरिक्स
साई से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
साई राम जपता है जो,
साई को वो प्यारा है,
मन में साई बस जाए तो,
समझो वारा न्यारा है,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
साई तुझपे भी खुशियों की,
रौशनी लुटाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
सौ दुखो की एक दवा है,
वो है नाम साई का,
मैं नहीं ये सब कहते है,
सच्चा धाम साई का,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
साई राम जपले मन से,
चैन तू भी पाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
साई से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
साईं से अगर एक पल भी,
तू लगन लगाएगा,
सच यही है साई तेरी,
जिंदगी बनाएगा।।
- जबसे पिलाई गुरुवर ने कृष्णा के नाम की भजन लिरिक्स
- कोई पिछले जनम के अच्छे करम मुझे बाबा तेरा प्यार मिला लिरिक्स
- जनम जनम का साथ हैं गुरुदेव तुम्हारा भजन लिरिक्स
- तुम ही मेरे सतगुरु तुम ही मेरे साहिब भजन लिरिक्स
- हर घड़ी आपका ध्यान करता रहूं गुरुदेव भजन लिरिक्स