सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
तन मन में मेरे तू बसा सांवरे,
रग रग में मेरे तू रमा सांवरे,
आजा अब तू कहाँ,
छुप गया सांवरे,
बिन तेरे जीना अब,,,
बिन तेरे जीना मुश्किल हुआ सांवरे
सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
मेरे दिल में बसी तेरी बाँकी अदा,
पास चरणो के तेरे रहूँ मैं सदा,
ये जुदाई तेरी बस है मेरी कजा,
दूर चरणो से अब,,,
दूर चरणो से जाऊं कहाँ सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
सारी दुनिया से अब तो हारे हम,
आ गए श्याम तेरे द्वारे हम,
तेरे बिना बेसहारे हम,
तेरी चौखट पे मिट गए सारे गम,
तू मेरा हो गया,,,
तू मेरा मैं तेरा हो गया सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
काम कोई ना अपना जब आया मेरा,
तूने बिगड़ा मुकद्दर बनाया मेरा,
करते ‘चित्र विचित्र’,
अब शुक्रिया तेरा,
ऐसा तेरा करम,,,
ऐसा तेरा करम हो गया सांवरे,
सांवरे साँवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
सांवरे सांवरे सांवरे,
हम दीवाने तेरे सांवरे।।
- तू सब जानता है तुझे क्या बताएं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हेलो म्हारो सुणज्यो बाबा खाटू श्याम जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे को मन जो बसाये कभी ना दुःख पाए कृष्ण भजन लिरिक्स
- भक्तो के मन को भाय गयो रे एक छोटो सो ग्वालो कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागुन में खाटू के दर का गजब नजारा लागे से कृष्ण भजन लिरिक्स
- top 40+ krishna bhajan lyrics
- ये श्याम का जादू है सर चढ़कर बोलेगा खाटु श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सावन की बरसी ठंडी फुहार राधा झूला झूल रही संग श्याम के
- गर श्याम से मिलना है एक बात समझ लेना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स