सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।।
दुनिया ने धोखे दिए है,
दिया सहारा आपने,
हार तो जाता में कब का,
जीत दी है आपने,
रहता है तु साथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
जबसे आया हूँ मैं खाटू,
कमी रखी ना आपने,
मैने जो ना सोचा मोहन,
वो दिया है आपने,
सिर पे है ये हाथ जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
जो भी है जितना है बाबा,
सब दिया है आपने,
नाम ‘आशीष’ हो रहा है,
सब किया है आपने,
लिया मैने नाम जबसे,
हम तुम्हारे हो गए,
साँवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए।।
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
कर लिया दीदार जबसे,
हम तुम्हारे हो गए।।
- आया आया शरण तेरी साँवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया तुम को देख के दिल झूम जाता है संजू शर्मा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरो बाँके बिहारी लाल खेले रंग होली भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुरली वाले तेरा शुक्रिया तूने जीवन में सबकुछ दिया कृष्ण भजन लिरिक्स
- नैनो में समा जा साँवरिया चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल चित्र विचित्र जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तू टेढ़ा तेरी टेढ़ी रे नजरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम चंदा है श्यामा चकोरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- वो काला एक बांसुरी वाला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स