सांवरे तेरे चरणों में
हम आ गए
जग से ठुकराए है
कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणो में
हम आ गए।।
मेरे हर एक आंसू
पर तेरा नाम है
तू ही मेरी धुप
तू ही छाँव है
तन्हाई की राह पे
डगमगा गए
जग से ठुकराए है
कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणो में
हम आ गए।।
नाव मेरी तू ही
किनारे लगा जाना
तुझसे आस लगाईं
धीर बंधा जाना
मांझी बनकर
सांवरे कब आओगे
जग से ठुकराए है
कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणो में
हम आ गए।।
सर पे मेरे हाथ
बाबा धर देना
खुशियों से दामन
को मेरे भर देना
मोना को बाबा
समझ तुम पाओगे
प्रिंस को बाबा
समझ तुम पाओगे
जग से ठुकराए है
कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणो में
हम आ गए।।
सांवरे तेरे चरणों में
हम आ गए
जग से ठुकराए है
कब अपनाओगे
सांवरे तेरे चरणो में
हम आ गए।।