सांवरे तेरा सहारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
यूँ तो जग में अपनों की भरमार है
स्वार्थ के पुतले है ना कोई यार है
बस हमें तो श्याम प्यारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
जल में गज में आपने रक्षा करी
वैसे ही अब मेरी भी सुनलो हरी
फिर से वो किस्सा दोबारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
डूब ना जाए मेरी नौका कहीं
पार करना चूकना मौका नहीं
तेरी नजरो का इशारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
बिन्नू पे उपकार इतना कीजिये
दिल है व्याकुल अब शरण में लीजिये
श्याम चरणों में गुजारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
सांवरे तेरा सहारा चाहिए
मेरी कश्ती को किनारा चाहिए
साँवरे तेरा सहारा चाहिए
सांवरे तेरा सहारा चाहिए।।
- श्याम मुझको भी बुला ले अपने दरबार में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खाटू वाले श्याम धणी मने चस्का एक तेरी यारी दा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दुनिया में डंका बाज रहा मेरे श्याम तेरी जयकारों से भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मजधार में है नैया राहें अंजानी है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ताश मिल खेलो सांवरिया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- लीले घोड़े की करता सवारी जिसे कहते सभी बाबा श्याम है
- ना ज्यादा ना कम थोड़ा रोजगार दे दे नै भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स