साँसों का पंछी ये गाये गाये,
सांवरिया आएगा,
जीवन की नैया डूबी जाए जाए,
आके पार लगाएगा,
साँवरिया आएगा।।
मैं था हारा बेसहारा,
फिरता दर बदर मारा मारा,
नैन मेरे तेरी राह तकते जाएँ,
मेरा साँवरिया आएगा,
साँवरिया आएगा।।
पल दो पल की ज़िंदगानी,
ये दुनिया है आनी जानी,
मन मेरा बस एक ही टेर लगाए,
मेरा साँवरिया आएगा,
साँवरिया आएगा।।
तीनो लोक में तेरा नाम है,
हारे का सहारा मेरा श्याम है,
लब मेरे तेरा नाम पुकारे जाएँ,
मेरा साँवरिया आएगा,
साँवरिया आएगा।।
साँसों का पंछी ये गाये गाये,
सांवरिया आएगा,
जीवन की नैया डूबी जाए जाए,
आके पार लगाएगा,
साँवरिया आएगा।।