साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
इसे तेरे रंग में रंगा दूँ,
और तेरा ही नाम लिखा दूँ,
जहाँ कीर्तन तेरा होवे,
वहां नाच के रंग जमा दूँ,
साँवरिया साँवरिया,
तेरी महिमा घर घर बाँचु,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
मेरा मन भक्ति में लागा,
और प्रेम अनोखा जागा,
मुझे दर्शन अपना दे दो,
बस तुमसे इतना माँगा,
साँवरिया साँवरिया,
दुनिया को दीवाना लागू,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
इसे अपने तन पे लपेटु,
और सारी खुशियां समेटूँ,
फिर सांझ सवेरे बाबा,
बस तेरी सूरत देखूं,
साँवरिया साँवरिया,
तेरे नाम की अलख जगा दूँ,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
साँवरिया साँवरिया तेरे आगे हर दम नाचूँ,
मैं तो ओढ़ दुपट्टा केसरिया,
मैं तो ओढ़ूँ दुपट्टा केसरिया।।
- बांके बिहारी जी के भक्तो को मेरा प्रणाम न्यू चित्र विचित्र भजन
- मेरे बांके बिहारी के नैना सखी री कछु जादू सो कर गए री
- top 90+ krishna bhajan lyrics
- पर्दा हमसे करते हो क्यूँ बिहारी जी पूर्णिमा दीदी जी न्यू भजन
- जनम जनम की सेवा देना श्री चरणों में तू रख लेना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- यहाँ देवता महान कहते है सौरभ मधुकर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम का जन्मदिन आया है | Shyam Baba Birthday Special | Janmdin Aaya Hai by Komal Tiwari
- काली काली अलको के फंदे क्यों डाले~Surbhi Chaturvedi bhajan ! सुरभि चतुर्वेदी
- श्याम सम्भालो मुझे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- इतना बता दे मुझको बाबा ये कैसा नाता है कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवरे सांवरे सांवरे हम दीवाने तेरे सांवरे चित्र विचित्र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ बाबा थाम ले तू आके मेरी पतवार को उमा लहरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स