Sar Par Lamba Top Leke Song Lyrics Description From Movies- Izzat
Lyrics Title: Sar Par Lamba Top Leke
Movies: Izzat
Singers: Mohammed Rafi, Asha Bhosle
Lyrics: Laxmikant-Pyarelal
Music: Sahir Ludhianvi
Music Company: Saregama.
सर पर लंबा टॉप लेके Sar Par Lamba Top Leke Song Lyrics In Hindi:
सर पर लंबा टॉप लेके आएगा
चोंच जैसी नाक पे खुजायेगा
तेरा दूल्हा दूल्हा दूल्हा
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में
भैंस जैसी तोंद लेके आएँगी
तक तक भेंगी आँख से शर्माएगी
तेरी दुल्हन दुल्हन दुल्हन
बैठा रोयेगा बढ़ की छाओं में छाओं में
सुन ओ काजल वाली तू पायेगी कोई मवाली
चोटी के बाल पकड़ के हर बात पे देगा गाली
सुन ओ काजल वाली तू पायेगी कोई मवाली
चोटी के बाल पकड़ के हर बात पे देगा गाली
ओ सुन ओ जुल्फों वाली तू पायेगा दुल्हन काली
जब मानेगा भाजी पूरी ये मारेगी सर पर थाली
ओ जी ओ
सर पर लंबे टॉप लेके आएगा
भैंस जैसी तोंद लेके आएँगी
तेरी दुल्हन तेरा दूल्हा
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में
सुन ओ ज़ुल्फ़ों वाले जब आएगी तेरी पतनगर
जब गली के बच्चे डर कर
छुप जायेंगे घर के अंदर
सुन ओ जुल्फो वाले जब आएगी तेरी पतनगर
जब गली के बच्चे डर कर
छुप जायेंगे घर के अंदर
सुन ओ काजल वाली जब आयेगा तेरा मचंदर
कौवे गाएँगे सेहरा और नाच करेंगे बन्दर
हो जी हो
भैंस जैसी तोंद लेके आएँगी
सर पर लंबे टॉप लेके आएगा
तेरा दूल्हा तेरी दुल्हन
बैठा रोयेगा बढ़ की छाओं में छाओं में
सुन ओ काजल वाली तुझे मिलेगा बूखा नंगा
आयेगा बराती बनकर हर जूति चोर लफ़ंगा
सुन ओ काजल वाली तुझे मिलेगा बूखा नंगा
आयेगा बराती बनकर हर जूति चोर लफ़ंगा
ओ सुन ज़ुल्फ़ों वाले तेरा ससुरा है भीख मँगा
मांगेगा दुल्हन के पैसे
ओर उसपे करेगा चंगा
हो जी हो
सर पर लंबे टॉप लेके आएगा
भैंस जैसी तोंद लेके आएँगी
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में
Izzat Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sar Par Lamba Top Leke: