सर झुका लिया,
मैंने तेरा नाम लेके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके,
तुझको पा लिया,
तेरा गुणगान करके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके।।
मेरे खाटू वाले मेरे,
श्याम मेरे सांवरे,
माता पिता बंधू,
तुझको ही मैं मानु रे,
मेरी जिंदगी का,
सहारा भी तू है,
मेरी कश्ती का,
किनारा भी तू है,
मन लगा लिया,
मैंने तेरा ध्यान करके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके।।
कलयुग अवतारी मेरा,
श्याम मेरा सांवरा,
मोरछड़ी का देखो,
झाड़ा ऐसा फेरता,
दुनिया से हार के मैं,
दर तेरे आई,
तूने अपनाकर बाबा,
लाज है बचाई,
सारे कष्टों को,
दूर कर श्याम सांवरे,
मेरे श्याम सांवरे,
मेरे श्याम सांवरे।।
सबकुछ दिया है तूने,
बस एक कामना,
अपनी बेटी का कभी,
साथ नहीं छोड़ना,
कितने है मुझ पे,
अहसान तेरे बाबा,
गाउंगी भजन मैं तेरे,
तुझसे है वादा,
ध्वज चढ़ा दिया,
मैंने तेरे धाम चलके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके।।
सर झुका लिया,
मैंने तेरा नाम लेके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके,
तुझको पा लिया,
तेरा गुणगान करके,
जय श्री श्याम कहके,
जय श्री श्याम कहके।।