collection of Punjabi songs lyrics.
Sayonee Song Lyrics Description From Album- Arijit Singh
Lyrics Title: Sayonee
Singers: Arijit Singh, Jyoti Nooran
Lyrics: Alaukik Rahi
Music: Joy-Anjan
Music Company: T-Series.
सयोनी Sayonee Song Lyrics In Hindi:
मखमल सी है राहें
पर काटें हैं पुरज़ोर
मखमल सी हैं राहें
पर काटें हैं पुरज़ोर
ज़ोर ज़ोर से चुभ जायें
तो ज़िकरा उठे है यार का
रुक से गये कदम
देखो ठहरी ज़मीन
देखूं ठहरी ज़मीन
और कोई हल नही
हो सयोनी
हो सयोनी
चैन इक पल नहीं
चैन इक पल नहीं
चैन इक पल नहीं
और कोई हल नहीं
हो सयोनी
हो सयोनी
छोड़ मेरी ख़ाता
छोड़ मेरी ख़ाता
छोड़ मेरी ख़ाता
तू तो पागल नहीं
चैन इक पल नही
चैन इक पल नही
चैन इक पल नही
और कोई हल नही
हो सयोनी
हो सयोनी
पढ़ पढ़ पुस्तक इल्म दिया
ते नाम रख लिया काज़ी
हाथ विच फड़ के नि तलवार
ने नाम रख लिया ग़ाज़ी
काशी काबा घूम लिया
ते कहाँ है पंडात हाज़ी
सयो सयो सयो सयो
सयो सयो सयोनी
हो बुल्लेया हासिल की कित्ता
जे तू यार ना रखेया राज़ी
बुल्लेया हासिल की कित्ता
जे तू यार ना रखेया राज़ी
बुल्लेया हासिल की कित्ता
जे तू यार ना रखेया राज़ी
बुल्लेया हासिल की कित्ता
जे तू यार ना रखेया राज़ी
सयोनी
सयोनी
सयोनी
सयोनी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sayonee: