दुर्गा माँ भजन सब मिल कर मंगल गाओ आज है जगराता भजन लिरिक्स
स्वर – अनुराधा जी पौडवाल।
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।।
जगराते में देखो गणपति आए है,
संग वो अपने रिद्धि सिद्धि को लाए है,
जिन्हे देख के मन मेरा है हरषाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।।
जगराते में देखो मोहन आए है,
संग वो अपने राधा को भी लाए है,
रूप मोहना इनका सबको है भाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।।
जगराते में ब्रह्मा विष्णु आए है,
संग अपने शिव शंकर को भी लाए है,
इनके चरणों का यश देखो जग गाता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।।
सब मिल कर मंगल गाओ,
आज है जगराता,
तुम प्रेम से माँ को मनाओ,
आज है जगराता।।
- बिगड़ी मेरी बना जा ओ शेरोवाली माँ भजन लिरिक्स
- भक्तो के घर आई मैया करने मन की बात लगा लो जयकारा
- शेरावाली का आया है नवराता भजन लिरिक्स
- सवामन सोनो लायो सोनिडो गरबा लिरिक्स