सबके दिल में,
श्याम की तस्वीर है,
कोई धन्ना सेठ,
कोई फकीर है,
दर पे आता वहीं,
जिसकी तकदीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है।।
करम भले तो दर मिले,
करम बुरे तो ना,
करमो का हिसाब रखें,
सांवरा सलोना,
बांधी कर्मों की ये,
सबको जंजीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है।।
श्याम का दर गर मिला,
कह लो दिल का हाल,
सांवरे के लाल का,
हो ना बांका बाल,
काटे संकट सभी,
मार एक तीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है।।
धन दौलत से ना तुले,
तुलसी-दल तुल जाये,
मोरछडी से सांवरा,
हर ताला खुलवाये,
‘बिट्टु’ श्याम मिलन,
की ये तदबीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है।।
सबके दिल में,
श्याम की तस्वीर है,
कोई धन्ना सेठ,
कोई फकीर है,
दर पे आता वहीं,
जिसकी तकदीर है,
सबके दिल मे,
श्याम की तस्वीर है।।
- गली गली एलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए
- भगत के वश में है भगवान हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं नहिं माखन खायो मैया मोरी हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- सबसे ऊंची प्रेम सगाई हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी रे
- ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम हम तुमसे मोहोब्बत कर बैठे
- हरि जी मेरी लागी लगन मत तोडना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जरा इतना बता दे कान्हा कि तेरा रंग काला क्यों हिंदी कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना ना करियो श्रृंगार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स